झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एसीबी की टीम ने जामताड़ा होमगार्ड कार्यालय के क्लर्क को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, ड्यूटी देने के नाम पर लेता था घूस

एसीबी की टीम ने गुरुवार को जामताड़ा जिला गृह वाहिनी कार्यालय में कार्यरत क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. होमगार्ड जवान अमिर खान की शिकायत पर कार्रवाई की गई है.

acb-team-arrested-jamtara-home-guard-office-clerk-for-taking-bribe
एसीबी की टीम ने जामताड़ा होमगार्ड कार्यालय के क्लर्क को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2021, 8:19 PM IST

दुमकाः संथालपरगना एसीबी की टीम ने गुरुवार को जामताड़ा जिला के गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में कार्यरत क्लर्क मनोज कुमार पांडे को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. होमगार्ड जवान अमिर खान की शाकायत पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि क्लर्क ड्यूटी देने के नाम पर होमगार्ड जवानों से घूस लेता है.

यह भी पढ़ेंःकेस डायरी में मदद के लिए 3 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था ASI, एसीबी ने किया गिरफ्तार

जामताड़ा के बागडेहरी थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के रहने वाले अमिर खान ने दुमका स्थित संथालपरगना एसीबी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा था कि क्लर्क मनोज कुमार पांडे ड्यूटी देने के नाम पर पैसे की मांग करता है. इस शिकायत के आलोक में एसीबी की टीम छापेमारी की और मनोज को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार मनोज को दुमका ले आई है.

देखें वीडियो


ड्यूटी को लेकर था परेशान

अमिर खान घूस की राशि नहीं दे रहा था, जिससे उसकी ड्यूटी नहीं लगाई जा रही थी. इससे अमिर काफी परेशान था. होमगार्ड जवान जितने दिन ड्यूटी करते हैं, उतने दिनों का भुगतान होता है. अमिर चाहता था कि ज्यादा से ज्यादा ड्यूटी मिले. इसको लेकर होमगार्ड कार्यालय के क्लर्क मनोज कुमार पांडे से गुहार लगाता था, लेकिन ड्यूटी नहीं देता था. ड्यूटी देने के बदले में पैसे की मांग की जा रही थी.

अमिर ही पहुंचा घूस देने

अमिर जामताड़ा से 80 किलोमीटर दूर दुमका पहुंचकर एसीबी कार्यालय पहुंचा और लिखित शिकायत की. एसीबी के अधिकारियों ने जब मामले की जांच की, तो मामला सही पाया. इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और अमिर खान को पैसे लेकर क्लर्क के पास भेजा. अमिर से पैसा लेते ही एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details