झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ACB की टीम ने क्लर्क को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, वंशावली बनाने के नाम पर ले रहा था रुपये - दुमका में घूस लेते क्लर्क गिरफ्तार

संथाल परगना एसीबी की टीम ने गोड्डा जिले के बोआरीजोर अंचल कार्यालय के क्लर्क शंभू मंडल को तीन हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. शंभू मंडल ने बाबू मालतो नाम के एक व्यक्ति से वंशावली बनाने के नाम पर तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.

दुमका: ACB की टीम ने clerk को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
ACB team arrested clerk red-handed while taking bribe in dumka

By

Published : Jun 19, 2020, 6:33 PM IST

दुमका:संथाल परगना एसीबी की टीम ने गोड्डा जिले के बोआरीजोर अंचल कार्यालय के क्लर्क शंभू मंडल को तीन हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. शंभू मंडल बोआरीजोर अंचल के कुसुमघाटी गांव के बाबू मालतो नाम के एक व्यक्ति से वंशावली बनाने के नाम पर तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनावः झारखंड के 'रण' में तीन दावेदार, कौन मारेगा बाजी किसकी होगी हार
बाबू मालतो ने एसीबी से की थी शिकायत
अंचल क्लर्क शंभू मंडल की ओर से वंशावली बनाने के नाम पर पैसे की मांग की शिकायत बाबू मालतो ने एसीबी से की. एसीबी की टीम ने शुक्रवार को शंभू मंडल को उस वक्त रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जब वह बाबू मालतो से तीन हजार रुपये रिश्वत ले रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details