झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भीड़ का खौफनाक चेहरा फिर आया सामने, बच्चा चोर के अफवाह में अर्धविक्षिप्त को पीटकर किया अधमरा - भीड़ ने की युवक की पिटाई

दुमका जिले के जामा प्रखंड के टेंगधोवा पंचायत में बच्चा चोर की अफवाह के बाद एक अर्धविक्षिप्त युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस की तत्परता से युवक की जान बच पाई.

भीड़ ने की युवक की पिटाई

By

Published : Sep 18, 2019, 5:07 PM IST

दुमका:सूबे में बच्चा चोरी की अफवाह रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में एक बार फिर जामा प्रखंड के तेंगधोवा पंचायत में लोगों ने एक अर्धविक्षिप्त को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. हालांकि, पुलिस की सक्रियता के कारण युवक की जान बच गई.

मंगलवार की रात एक अज्ञात युवक को टेंगधोवा पंचायत के आसंबनी गांव में देखकर ग्रामीणों को लगा कि वह बच्चा चोर है. ऐसे में धीरे-धीरे यह चर्चा पूरे गांव में फैल गई. बच्चा चोर के शक में ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.

यह भी पढ़ें-दुमका: ग्रामीणों ने बच्चा चोर के शक में महिला को पीटा, पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी घटना

पुलिस ने बचाई जान
मामले की जानकारी मिलते ही जामा पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह युवक की जान बचाई. इसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ ले गई और उसका इलाज कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details