झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: शादी के नाम पर गरीब लड़कियों को ले जाने आए यूपी-एमपी के 8 लोग गिरफ्तार - Jharkhand news

दुमका में ह्यूमैन ट्रैफिकिंग के मामले में यूपी और एमपी के 8 लोग गिरफ्तार हुए हैं. ये लोग शादी के नाम पर दुमका लड़कियों की तस्करी के लिए आए थे. डीएसपी विजय कुमार ने इनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी.

UP and MP arrested in Jharkhand
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Jun 4, 2021, 10:52 PM IST

दुमका: शादी का प्रपंच रचा कर गरीब लड़कियों को अपने साथ ले जाने आए 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें से 7 यूपी और एक एमपी का रहने वाला है. इसके साथ ही एक स्थानीय व्यक्ति जो एजेंट का काम कर रहा था उसकी भी गिरफ्तारी हुई है.

डीएसपी विजय कुमार

ये भी पढ़ें-तमिलनाडु में फंसी दुमका की 38 महिलाएं लौटीं वापस, झारखंड सरकार को दिया धन्यवाद

क्या है पूरा मामला
दुमका मुफस्सिल थाना पुलिस को यह जानकारी मिली की उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ व्यक्ति दुमका के ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. इन लोगों का मकसद यहां की गरीब लड़कियों के साथ शादी का प्रपंच रचा कर साथ ले जाने का है. उसकी मदद एक स्थानीय व्यक्ति कर रहा है. पुलिस ने छापेमारी कर इन सात लोगों को एक साथ गिरफ्तार किया. इसके साथ ही एजेंट की भी गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से एक कार बरामद हुआ है और शादी का दो जोड़ा कपड़ा भी मिला है. इनके पास से 80 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं.

जब्त कार
गिरफ्तार लोगों के नाम1. राजेंद्र सिंह उम्र 36 जिला जालौन यूपी 2. रामस्वरूप उम्र 48 वर्ष , जिला जालौन, उत्तर प्रदेश3. सोमनाथ, उम्र 26, जिला झांसी उत्तर प्रदेश4. रघुनाथ सिंह, उम्र 52, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश 5. हमीद, उम्र 41, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश6. लखन जाटव, उम्र 40, जिला भिंड, मध्य प्रदेश 7. सानू अली, उम्र 34, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश8. आनंद पाल, उम्र 53, ग्राम- बड़तल्ला, जिला दुमका डीएसपी विजय कुमार ने दी जानकारीदुमका डीएसपी विजय कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के 6 और मध्य प्रदेश के 1 लोग शादी का प्रपंच रचा कर यहां की लड़कियों को साथ ले जाने आए थे. उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसी सूचना मिलती रही है कि गरीब लड़कियों के माता-पिता को पैसे का लालच देकर उनकी लड़की से शादी रचाने का नाटक करते हैं और अपने साथ ले जाते हैं. इस मामले में एक लोकल व्यक्ति आनन्द पाल इनकी मदद कर रहा था. हमने सात उप्र और मप्र के और एक दुमका के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि ये लड़की के पिता को 40 से 50 हजार रुपये दे देते हैं और उन्हें विश्वास में लेने के लिए शादी का नाटक करते हैं. कुल मिलाकर यह ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा मामला है.
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

झांसे में लेने से पहले हुई गिरफ्तारी
डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि यह सभी शादी का प्लान करके दुमका आए थे लेकिन किसी को झांसा में लेते तब तक हम लोगों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि उनके पास से शादी के 2 जोड़ी कपड़े मिले हैं. डीएसपी ने कहा कि इस क्षेत्र की जिन लड़कियों को शादी करा कर बाहर ले जाते हैं उनके साथ प्रताड़ना की खबरें भी सामने आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details