झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में आसमानी मौत का कहर जारी, वज्रपात से दादा-पोती की गई जान

झारखंड की उपराजधानी दुमका में आसमानी कहर ने एक ही परिवार के दो लोगों की जान ले ली. हादसे के वक्त सभी खेत में थे. उसी समय अचानक से वज्रपात हुआ.

वज्रपात से मौत के बाद गमगीन लोग

By

Published : Jul 24, 2019, 8:01 PM IST

दुमकाः राज्य में वज्रपात से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले के सरैयाहाट प्रखंड के ओराबारी गांव में वज्रपात से दो की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. मरने वाले दोनों रिश्ते में दादा-पोती थे.

ये भी पढ़ें-देवघर श्रावणी मेले को लेकर हाईटेक हुई सुरक्षा व्यवस्था, इंस्पेक्टर सहित 378 सुरक्षाकर्मियो हैं तैनात

कैसे हुई घटना

दरअसल, कर्णपुरा गांव के 50 वर्षीय शशि यादव, अपने घर से 3 किलोमीटर दूर स्थित ओराबारी गांव में अपने खेत में काम कर रहा था. वहीं, उसकी दो पोती सुचिता और रुचि मौजूद थी. अचानक बारिश शुरू हुई जिसके बाद वज्रपात हुआ. इसमें शशि यादव और 11 साल की सुचिता कुमारी की मौत मौके पर हो गई. वहीं, 8 साल की रुचि कुमारी घायल हो गई. इसके साथ बगल के खेत में काम कर रही यशोदा देवी भी घायल हो गई. फिलहाल दोनों घायलों को सरैयाहाट के सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details