झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका के 'दंगल' के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में, 8 मई को होगा इलेक्शन कार्निवाल - झारखंड समाचार

दुमका संसदीय सीट के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. गुरूवार को उनके बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों ने दी.

बैठक करते अधिकारी

By

Published : May 2, 2019, 10:28 PM IST

दुमका: लोकसभा चुनाव में इस बार 15 प्रत्याशी, मैदान में है. गुरूवार को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित थी लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. जिला निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने इन अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित किये.

जानकारी देते अधिकारी

नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त मुकेश कुमार ने अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन किया. राष्ट्रीय और निबंधित राजनीतिक दलों के प्रत्याशी को उनके चुनाव चिन्ह दिए गए. शेष निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित चिन्ह आवंटित हुए.

ये भी पढ़ें-PM के रोड शो के बाद बढ़ी कांग्रेस की चुनौती! पार्टी ने कहा- रांची की जनता BJP के खिलाफ

ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसे लेकर शहर से गांव तक कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. दुमका के डीडीसी बरुण रंजन जो मतदाता जागरूकता के नोडल अधिकारी बनाये गए हैं उन्होंने बताया कि गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, 8 मई को दुमका के गांधी मैदान में इलेक्शन कार्निवाल का आयोजन होगा. इसमें महिलाओं और पुरुषों के लिए कई प्रतियोगिता जैसे रंगोली, क्विज का आयोजन होगा साथ ही लजीज व्यंजनों का फूड स्टॉल भी लगाया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details