झारखंड

jharkhand

दुमकाः केन्द्रीय कारा के 10 कैदी और कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 219

By

Published : Aug 15, 2020, 10:03 PM IST

दुमका जिले में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है. शनिवार को 12 और नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में 84 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

कोरोना पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव

दुमकाः शनिवार को जिले में 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं इसमें 10 ऐसे लोग हैं जिनका सैंपल केन्द्रीय कारा से लिया गया था. सिविल सर्जन डॉ अनन्त कुमार झा ने बताया कि यह कल पता चलेगा कि इन 10 में कैदी कितने हैं और कर्मी कितने हैं. शेष दो मरीज सरैयाहाट प्रखण्ड के हैं.

अब तक के कोरोना मामले

बता दे कि आज 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. अब तक दुमका जिले में कुल 219 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 135 लोग ठीक होकर घर वापस चले गए हैं. वर्तमान में कुल 84 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना का प्रकोप, एक दिन में आए 1,242 नए मामले, 225 की मौत

झारखंड में लगातार बढ़ रहे मामले

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 22,192 पहुंच गया है. इनमें कुल 13,811 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 225 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 65,002 नए मामले सामने आए हैं और 996 लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details