धनबाद: कोयलांचल में प्रेम विवाह में हत्या का मामला सामने आया (Youth murder in Dhanbad) है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ में देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई (Dhanbad Youth murder over love marriage). खून से लथपथ शख्स को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर डीएसपी अमर पांडेय समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी और जवान पहुंचे. फिर उसे एसएनएमएमसीएच भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढें:पहले मंदिर अब कोर्ट में शादी करेंगे दारोगाजी, ससुराल वालों से डरकर पुलिस से मांग रहे सुरक्षा
प्रेम विवाह से खुश नहीं था परिवारःबताया जा रहा है कि युवक विजय ठाकुर गिरिडीह के बेंगाबाद का रहने वाला था. पांच माह पहले ही उसने भेलाटांड की एक युवती से प्रेम विवाह किया. दोनों पास के ही एक निजी मॉल में काम करते थे. लेकिन दोनों के प्रेम विवाह से परिवार वाले खुश नहीं थे. खून से लथपथ विजय का शव सरकारी स्कूल के पास रात 8:00 बजे बरामद हुआ. उसकी हत्या किसने की इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है: विजय के सिर पर जोरदार हमला किया गया, सिर से काफी खून बह रहा था. स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ युवक को देखकर पुलिस को सूचना दी. हालांकि युवक की हत्या के बाद उसके साले को पुलिस ने फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. पुलिस ने इस मामले में युवक के चाचा ससुर को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. शादी के बाद से ही ससुराल वालों के साथ युवक का मतभेद चल रहा था. डीएसपी ने मामले का जल्द उद्भेदन का आश्वासन दिया है.