धनबाद: जिले में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. हादसा राजगंज थाना क्षेत्र के धवाचिता के समीप हुआ है. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. आक्रोशित लोगों ने हादसे के बाद मुआवजे को लेकर सड़क को जाम कर दिया. जिसे बाद में पुलिस ने किसी तरह हटाया.
ये भी पढ़ेंःधनबाद में बाइकसवारों की सीधी टक्कर, देखिए कैसे हुआ एक्सीडेंट
Road Accident in Dhanbad: धनबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत, लोगों ने किया जाम - dhanbad news
धनबाद में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. यह दुर्घटना राजगंज थाना क्षेत्र में घटी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आपको बता दें कि युवक राजगंज की ओर से धवाचिता की ओर जा रहा था. उसी दौराव वह दुर्घटना का शिकार हो गया. सर्विस लाइन रोड की तरफ से तेज रफ्तार से गाड़ी का आवागमन रहता है. आने जाने वाली गाड़ी पूल हो जाने पर नजर नहीं आती है, जिस कारण दुर्घटना होती रहती हैं. तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों तक सड़क जाम कर दिया. वहीं राजगंज पुलिस ने आकर ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीण सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं थे. तब जाकर पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा, जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया. वहीं युवक कहां का निवासी है यह पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.