झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

धनबाद में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मूर्ति विसर्जन के दौरान यह हादसा हुआ. घटना केंदुआडीह थाना क्षेत्र की है.

youth-died-due-to-drowning-during-idol-immersion-in-dhanbad
youth-died-due-to-drowning-during-idol-immersion-in-dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2023, 12:49 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 1:00 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद:केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बेनी तालाब से एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव निकाला गया. काठगोला का सुधन हाड़ी रविवार की देर रात मां मानसा देवी की मूर्ति विसर्जन के लिए तालाब में गया था. इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. रात में काफी खोजबीन की गई मगर अंधेरा होने के कारण सफलता हाथ नहीं लगी. फिर सुबह होने के बाद शव को बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:Katni Accident News: घर से खेलने निकले 4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

जानकारी मुताबिक केंदुआ के काठगोला में मां मानसा देवी की पूजा की गई थी. जिसके बाद मूर्ति विसर्जन के लिए लोग तालाब पहुंचे. सूधन भी मूर्ति विसर्जन में शामिल था. इस दौरान वह नहाने के लिए तालाब चला गया. वह गहरे पानी में डूब गया. रात को काफी खोजबीन की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता हाथ नहीं लगी. फिर सोमवार की सुबह उसका शव तालाब से बाहर निकाल लिया गया. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बेटे की मौत को लेकर मृतक के पिता जागेश्वर हाड़ी ने कहा कि रात में हम लोग मूर्ति विसर्जन करने के लिए यहां आए थे. इसी बीच मेरा बेटा भी पीछे-पीछे आ गया. सभी लोग मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम करने लगे तभी उसने कहा कि तालाब में नहाने के बाद वह मूर्ति विसर्जन में भाग लेगा. फिर हम लोगों का ध्यान मूर्ति विसर्जन की तरफ लग गया. इसके बाद वह कैसे डूबा इसका पता नहीं चल पाया.

Last Updated : Sep 11, 2023, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details