धनबाद: जिले के गोमो स्थित हरिहरपुर थाना क्षेत्र के जीतपुर में ईश्वर महतो के 22 वर्षीय बेटे सोनू महतो ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमसीएच भेज दिया.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में एक युवक के पेट में घुसा चाकू, धनबाद पीएमसीएच में भर्ती
धनबाद में एक युवक ने की आत्महत्या, 6 महीने पहले हुई थी शादी - धनबाद न्यूज
धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं युवक ने आत्महत्या क्यों की है पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गई है.
युवक ने की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार सोनू की शादी 6 महीने पहले हुई थी. उसने आत्महत्या किन कारणों से की है पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.