धनबाद: बाघमारा के हरिणा बस्ती निवासी कुजू रवानी के बड़े पुत्र प्राण रवानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हरिणा मुखिया तेजु महतो और मृतक के परिजनों की सूचना पर बरोरा थाना मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि युवक घर में अकेला रहता था. वहीं, लोगों ने बताया कि दुर्गंध फैलने पर मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी गई. परिजन मौके पर पहुंचे और देखा कि युवक पंखे के सहारे फांसी पर लटका हुआ है. जिसके बाद इसकी सूचना बरोरा पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था. जिसका इलाज रांची के अस्पताल से चल रहा था. वहीं, मानसिक रूप से बीमार युवक अपने माता-पिता, पत्नी, बच्चों को गला दबाकर जान से मारने की कोशिश पहले भी कर चुका था. जिसके डर से सभी घर वाले दूसरे जगह पर रहने लगा था. जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.