झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में युवक का ड्रामा, बिना हेलमेट पकड़ाने पर पुलिस से करने लगा बहस, कहा- 'काहे परेशान कर रहे सर, हम बिना हेलमेट के घूमते हैं' - झारखंड ट्रफिक पुलिस

धनबाद में लोग ट्रैफिक नियमों को लेकर काफी लापरवाही बरतते हैं. पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश करती है तो वो पुलिस से ही भिड़ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला दिखा शहर के रणधीर वर्मा चौक पर, जहां एक शख्स ने पहले तो नियम तोड़ा, फिर पकड़े जाने पर पुलिस से ही उलझ पड़ा.

Dhanbad Traffic Police
Dhanbad Traffic Police

By

Published : Jun 15, 2023, 1:00 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 1:53 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: रणधीर वर्मा चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान के साथ एक युवक बहस करने लगा. युवक बिना हेलमेट के पकड़ाया था. पुलिस उसे थाना ले जाने लगी तो युवक लगातार विराेध करता रहा. काफी देर तक वहां ड्रामा चलता रहा, बाद में पुलिस उसे थाना ले गई.

ये भी पढ़ें:Dhanbad Road Accident: बाइकसवार दंपती हुए सड़क हादसे के शिकार, पति की मौके पर ही मौत, पत्नी गंभीर

क्या है पूरा मामला:दरअसल धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर दो युवकों को बिना हेलमेट के ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया. इस दौरान युवक जबरन अपने वाहन को छुड़ाने लगा. उसके पास ना तो ड्राइविंग लाइसेंस था और ना ही हेलमेट पहने हुआ था. इसके बाद भी वह ट्रैफिक पुलिस की बात नहीं मान रहा था. जब पुलिस ने युवक को थाना ले जाने के लिए कहा कि बाइक पर पीछे बैठो तो वो कहने लगा 'हम क्यों बैठे, आप बैठिए, आपको जहां जाना है ले चलेंगे'. ट्रैफिक पुलिस का जवान बाइक को थाना ले जाने की कोशिश करता रहा, लेकिन युवक बाइक को थाना ले जाने से जबरन रोकता रहा. अंत में पुलिस किसी तरह उसे थाना ले जाने में सफल हुई. युवक को देखकर लग रहा था कि उसे ट्रैफिक नियमों और कानून का कोई भय नहीं है.

वहीं जांच कर रहे ट्रैफिक पुलिस जवान ने बताया कि बिना हेलमेट पहने दो बाइक सवार को पकड़ा गया था. वो थाना जाने को तैयार नहीं थे. कह रहे थे हमलोग लोकल हैं बिना हेलमेट के ही चलते हैं. ट्रैफिक पुलिस के जवान ने बताया कि युवक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. जवान ने कहा कागजात की जांच के बाद फाइन काटा जाएगा.

धनबाद में ट्रैफिक पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया है. वाहन जांच में मुख्य रूप से डबल हेलमेट, वाहनों के कागजात आदि चेक किए जा रहे हैं. इस दौरान रणधीर वर्मा चौक पर भी जांच अभियान चलाया गया. जिन लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था, उनसे जुर्माना वसूला गया. इसी दौरान ये दोनों युवक भी पकड़े गए.

Last Updated : Jun 15, 2023, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details