झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Nitish Kumar Corona Infected: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत के लिए धनबाद में पूजा-अर्चना - नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य में सुधार के लिए धनबाद में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने मंदिर में पूजा अर्चना की. पिछले दिनों नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद से वो होम आइसोलेशन में हैं.

Worship in Dhanbad for recovery of Bihar CM Nitish Kumar
Worship in Dhanbad for recovery of Bihar CM Nitish Kumar

By

Published : Jan 14, 2022, 5:07 PM IST

धनबाद:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए जदयू के जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह और पार्टी के अन्य नेताओं ने कोयलांचल के प्रसिद्ध कतरास स्थित लिलोरी मंदिर में पूजा अर्चना की.

ये भी पढ़ें-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना से संक्रमित


जदयू जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए झारखंड के साथ-साथ बिहार में भी पूजा पाठ कर रहें हैं. जदयू के कार्यकर्ता उपवास रखकर उनके जल्द स्वस्थ होने की मंगल कामना कर रहे हैं. फिलहाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने सभी लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सावधानियां बरतने की अपील की है. इसके साथ ही अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराने की सलाह भी दी है.


जिला अध्यक्ष ने बताया कि नीतीश कुमार सर्वमान्य नेताओं में से एक हैं. बिहार के लिए लोग उन्हें विकास पुरुष के रूप में जानते हैं. बिहार में उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, बिजली, चिकित्सा और रोजगार को लेकर बहुत कम समय बेहतर काम किया गया है. भविष्य में इससे भी बेहतर काम नीतीश कुमार करेंगे. इसके लिए उनके द्वारा अलग अलग टीम गठित कर कार्य कराया जा रहा है. राज्य के विकास में वह इस कदर व्यवस्त हैं कि उन्हें अपनी चिंता भी नहीं है. इसलिए हम सभी उनके लिए चिंतित हैं. उनके जल्द स्वस्थ होने की कमान ईश्वर से करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details