झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

थाना परिसर में 'बसंती' ने किया जमकर हंगामा, पति से परेशान होकर पहुंची थी थाने - बाघमारा थाना में महिला का हंगामा

धनबाद के बाघमारा थाने में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई. पति से परेशान एक महिला पेड़ पर चढ़ गई और कूदकर आत्महत्या की धमकी देने लगी. बाद में पुलिस कर्मियों के काफी समझाने बुझाने पर महिला नीचे उतरी.

Woman's ruckus in Baghmara police station
बाघमारा थाना में महिला का हंगामा

By

Published : Oct 9, 2021, 10:41 PM IST

धनबाद:'कूद जाऊंगा फांद जाऊंगा'...फिल्म शोले का यह डायलॉग और सीन आज लोगों की जेहन में एक बार फिर ताजा हो उठा. फिल्म शोले में वीरू बसंती से शादी करने के लिए पानी टंकी के ऊपर चढ़ जाता है. कोयलांचल में भी कुछ इसी तरह हुआ लेकिन इस बार ऊपर चढ़ने वाले में पत्नी थी जो अपने पति से परेशान हो चुकी थी. यहां एक महिला अपने पति से इंसाफ पाने के लिए पेड़ पर सीढ़ी लगाकर चढ़ने लगी. पत्नी थाना परिसर के एक पेड़ पर सीढ़ी के जरिए चढ़कर जान देने की कोशिश में जुटी थी. पुलिसकर्मी उसे मनाने में जुटे थे. पूरा मामला बाघमारा थाने का है.

लक्ष्मी देवी नाम की महिला थाना परिसर में लगे एक पेड़ पर चढ़ने लगी. उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वह आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़ रही है. वह खुद बोल भी रही थी कि मैं जीना नही चाहती. मैं मर जाना चाहती हूं. वह लगातार सीढियां चढ़ते ही जा रही थी. पुलिस की नजर महिला पर पड़ते ही थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई. थाना प्रभारी सूबेदार यादव समेत अन्य पुलिस के जवान उसे उतारने के लिए मशक्कत करने लगे. महिला बार-बार आत्महत्या करने की बात दोहरा रही थी. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद महिला सीढ़ी से नीचे उतरी. महिला और उसका पति शिवजी चौहान दोनों को फिलहाल थाना में रखा गया है.

देखें वीडियो

कोर्ट में चल रहा है तलाक का मामला

लक्ष्मी देवी का कहना है कि पति कोई बात नहीं समझता है. अक्सर वह मारपीट करता है. बाघमारा के रहने वाले पति शिवजी चौहान का कहना है कि कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है. 27 जून 2007 को उसकी शादी चंद्रपुरा के रहने वाली लक्ष्मी देवी से हुई थी. उन्होंने कहा कि तीन बेटियां हमारे साथ ही रहती है. पिछले 4-5 महीनों से विवाद चल रहा है. पति ने विवाद का कारण बताने से इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details