धनबाद:समय बदल रहा है लेकिन, कुछ लोगों की सोच अब भी नहीं बदली है. आज भीबेटियों को बोझ समझा जा रहा है. ऐसा ही मामला धनबाद महिला थाना में आया है, जहां एक महिला इंसाफ की गुहार लगाती हुई पहुंची. दरअसल, लगातार तीन बेटियों को जन्म देने के बाद ससुराल वालों ने मारपीटकर महिला को घर से निकाल दिया है (Woman beaten up by in laws). अब वह न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है.
इसे भी पढ़ें:पत्नी का काम पर जाना पसंद नहीं था, पिटाई कर वीडियो वायरल किया
क्या है पूरा मामला: धनबाद नया बाजार इलाके की रहने वाली इशरत प्रवीण अपनी बेटी को साथ लेकर महिला थाना पहुंची. जहां उसने अपने और अपने बच्चे के लिए इंसाफ की गुहार लगाई. महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने बताया की 2010 में उसकी निकाह आसनसोल के रहने वाले फहीम अख्तर के साथ पूरे मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी. उसके बाद ससुराल में उसे प्रताड़ित किया गया.
तीन बेटी को जन्म देना बना अभिशाप! शौहर ने मारपीटकर घर से निकाला, थाना पहुंची बेगम - Crime in Jharkhand
तीन बेटी जन्म देने पर एक महिला को उसके ससुराल वालों ने मारपीटकर घर से निकाल दिया (Woman beaten up by in laws). जिसके बाद वह न्याय की आस में धनबाद महिला थाना पहुंची.
Woman beaten up by in laws
बेटे को जन्म नहीं देने पर मारपीटकर घर से निकाला:जानकारी के अनुसार, महिला के ससुराल वाले एक बेटी के जन्म के बाद ताना देने लगे. उसके बाद पीड़िता ने दूसरी बेटी को जन्म दिया तो शौहर ने मारपीट कर बेटा पैदा करने को कहा. हद तो तब हो गई जब उसने तीसरी बेटी को जन्म दिया. तीसरी बार भी पीड़ित महिला ने बेटे को जन्म नहीं दिया तो ससुराल वालों ने उस महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया. थक हार कर पीड़िता ने अब महिला थाना में न्याय की गुहार लगाई है.