झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: इंदिरा आवास की जर्जर छत ध्वस्त, बाल-बाल बचे लोग

धनबाद के पाथरबंगला दलिटोला में रहने वाली यशोदा देवी के जर्जर इंदिरा आवास की छत अचानक टूट कर नीचे गिर गई. राहत की बात ये रही कि हादसे के वक्त बच्चे और परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे.

roof of indira awas demolished in dhanbad
धनबाद: इंदिरा आवास की जर्जर छत ध्वस्त, बाल-बाल बचे लोग

By

Published : May 11, 2021, 12:30 PM IST

धनबाद:मंगलवार को पाथरबंगला दलिटोला में रहने वाली यशोदा देवी नाम के घर की छत अचानक ध्वस्त हो गई. हालांकि जब ये हादसा हुआ, तब घर पर कोई मौजूद नहीं था. परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-धनबादः ऑक्सीजन से भरी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, सड़कों पर बिखरे सिलेंडर

यशोदा देवी ने बताया कि आज हम सभी बाल-बाल बच गए. उन्होंने बताया कि वो खाना बनाने के लिए घर के अंदर प्रवेश करने ही वाली थीं कि ये हादसा हो गया. वहीं के रहने वाले प्यारे लाल चन्द्रवंशी ने बताया कि 1995 में यहां 45 इंदिरा आवास बनाए गए थए.

इनमें करीब 200 परिवार रहते हैं. सभी आवास मरम्मत के अभाव में धीरे धीरे जर्जर होते चले गए. कई अन्य लोगों के आवासों की छतें भी गिरी हैं. अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए आंदोलन भी किया गया, लेकिन किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details