झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: लाखों की लागत से बना जलमीनार टेस्टिंग के दौरान फेल, लोगों को होती है पानी की समस्या - धनबाद में जलापूर्ति योजना

धनबाद में करीब 70 लाख की लागत से बना जल मीनार पिछले 6-7 सालों से बंद पड़ा है. दो साल पहले हुई टेस्टिंग में ही यह जलमीनार फेल हो गया था, लेकिन उसके बाद किसी ने इसकी सुध नहीं ली. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जांच के आदेश दिए है.

water tank closed last 7 years in dhanbad
जलमीनार टेस्टिंग के दौरान फेल

By

Published : Sep 23, 2020, 9:52 AM IST

धनबादः जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर स्थित दामोदरपुर में करीब 70 लाख की लागत से बने जल मीनार से पिछले 6-7 सालों से एक बूंद भी पानी की सप्लाई नहीं हो सका है. टेस्टिंग के दौरान ही यह जलमीनार फेल हो गया. तब से लेकर आज तक इस जलमीनार की किसी प्रशासनिक अधिकारी ने सुध लेना मुनासिब नहीं समझा. नतीजा अब भी यह जस की तस पड़ा हुआ है. ईटीवी भारत ने जब इसकी पड़ताल शुरू की तब अधिकारी इसकी जांच कराने की बात कह रहे हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी
टेस्टिंग में ही जलमीनार फेलरंग रोगन से चकाचक करता यह जलमीनार हरे भरे पेड़ पौधों के बीच सिर्फ शोभा बढ़ा रहा है. कहने को तो इस मीनार का निर्माण दामोदर के दस से 12 हजार के लोगों को पानी मुहैया कराने के लिए कराया गया, लेकिन दो साल पूर्व में हुई टेस्टिंग में ही यह जलमीनार फेल हो गया. जब इसमें पानी डाला गया तो यह लीक करने लगा, जिसके बाद फिर किसी ने इस जलमीनार की सुध नहीं ली.

गर्मी के दिनों में पानी की समस्या
यहां के मुखिया हीरालाल हांसदा का कहना है कि अभी तो यहां का पानी का लेयर ठीक रहता है, लेकिन गर्मी के दिनों में पानी का लेयर काफी नीचे चला जाता है, जिसके कारण पानी की बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है. टैंकर के माध्यम से लोगों को पानी सप्लाई की जाती है. लोगों को इस टंकी से आशा लगी है. शायद उन्हें इस टंकी का पानी नसीब हो जाए, लेकिन 6-7 सालों में पानी की एक बूंद भी इस टंकी से नसीब नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से इस टंकी को अविलंब चालू कराए जाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा उपचुनाव: सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी बोले- बेरमो सीट से आजसू को चुनाव लड़ने दे BJP

स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ठहराया जिम्मेदार
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता देबू महतो ने जल मीनार की इस दुर्गति के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को यदि स्थानीय जनप्रतिनिधि ध्यान देती तो आज यह चालू अवस्था में रहता और लोग लाभान्वित होते.

अधिकारियों को जांच करने का आदेश
वहीं, इस पूरे मामले पर पेयजल और स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता रघुनंदन प्रसाद शर्मा ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना फेज-2 के तहत कुल 31 जलमीनार का निर्माण एलएनटी एजेंसी के द्वारा कराया गया था. इनमें से एक जलमीनार टेस्टिंग में ही फेल हो गई थी. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत के माध्यम से यह बात संज्ञान में आई है. इस संबंध में अधिकारियों को तुंरत जांच का आदेश दिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details