झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोयलांचल में बढ़ी पानी की समस्या, महिलाओं ने निगम कार्यालय में किया जोरदार प्रदर्शन

गर्मी दस्तक के साथ ही कोयलांचल में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. इसी समस्साया को लेकर महिलाओं ने निगम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया.

कोयलांचल में बढ़ी पानी की समस्या

By

Published : Mar 30, 2019, 12:29 PM IST

कोयलांचल में बढ़ी पानी की समस्या
धनबाद: गर्मी की दस्तक के साथ ही कोयलांचल में पानी की समस्या ने लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दी है. पानी आपूर्ति की मांग को लेकर निगम कार्यालय में दर्जनों से अधिक महिलाओं ने प्रदर्शन किया.

वार्ड संख्या 14 के खरीकाबद में रह रहे ग्रामीण इन दिनों पानी की समस्या से काफी परेशान हैं. पिछले कई महीनों से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. पानी आपूर्ति की मांग को लेकर महिलाओं ने निगम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हिंदुस्तान मेलयूबल फैक्ट्री के कुंआ से यहां रह रहे हजारों लोगों की प्यास बुझती थी. लेकिन गर्मी की दस्तक के साथ ही यह कुंआ भी सूख गया. उन्होंने कहा कि पहले बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से भी पानी मुहैया कराया जाता था. लेकिन अब वह भी बंद हो चुका है.
अब लोगों के सामने पानी की विकराल समस्या खड़ी हो गई है. वार्ड संख्या 14 के पार्षद निशार अहमद ने कहा कि लोग फिलहाल निगम से टैंकर द्वारा पानी आपूर्ति की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details