झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में दिव्यांगों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, लोगों से वोट डालने के लिए किया प्रेरित - धनबाद न्यूज

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर दिव्यांगों की ओर से एक रैली निकाली. साथ ही पर्ची बांटकर लोगों से वोट देने की अपील भी की. साथ ही उन्होंने कहा कि वोट हमारा अधिकार और हथियार दोनों है. वोट देकर देश के विकास में भागीदार बने.

दिव्यांगों ने लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित

By

Published : Mar 29, 2019, 3:46 PM IST

धनबाद: लोकसभा चुनाव में लोगों की भागीदार को लेकर धनबाद में दिव्यांगों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. साथ ही पर्ची बांटकर लोगों से वोट देने की अपील भी की. उनलोगों ने कहा कि जब हम मतदान करने पहुंच सकते हैं तो आप क्यों नहीं.

दिव्यांगों ने लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर दिव्यांगों की ओर से एक रैली निकाली गई, लोगों से पर्ची बांटते हुए वोट देने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि जब हम दिव्यांग होकर भी बूथ तक पहुंच सकते हैं तो आप भी बूथ तक पहुंचे और वोट दें. साथ ही उन्होंने कहा कि वोट हमारा अधिकार और हथियार दोनों है. वोट देकर देश के विकास में भागीदार बने.

उन्होंने कहा कि आप किसी भी पार्टी को वोट करें या फिर नोटा का बटन दबाएं लेकिन बूथ तक जरूर पहुंचे. दिव्यांगों ने सड़क किनारे खड़े होकर रोड पर चल रहे लोगों को पर्ची बांटते हुए अपील किया. वहीं, लोग भी इन दिव्यांगों से काफी प्रेरित हुए और कहा कि हम बूथ पहुंचेंगे और वोट जरूर देंगे.

दिव्यांग व्यक्तियों ने कहा कि लोगों से अपील कर हमें भी काफी खुशी हो रही है और हमें विश्वास है कि हमारे अपील से लोग जरूर ही प्रेरित होंगे और इस बार धनबाद का वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details