धनबादः क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए 12 से अधिक मरीजों को रात के अंधेरे में जिले के बाबूडीह स्थित विवाह भवन में शिफ्ट किया जा रहा था. जिसकी स्थानीय लोगों को भनक लग गई. लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. सदर थाना की पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. अंततः फिर से उन्हें वहीं शिफ्ट कर दिया गया.
धनबादः क्वॉरेंटाइन मरीजों का ग्रामीणों ने किया विरोध, रात के अंधेरे में किया जा रहा था शिफ्ट
धनबाद में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए 12 से अधिक लोगों को रात के अंधेरे में जिले के बाबूडीह स्थित विवाह भवन में शिफ्ट किया जा रहा था. जिसकी जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. लोगों को काफी समझाने के बाद लोग मानने तो तैयार नहीं हुए तो उन्हें वापस वहीं शिफ्ट कर दिया गया.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती दर्जन भर से अधिक मरीजों को बाबुडीह स्थित विवाह भवन में रात के अंधेरे में शिफ्ट किया जा रहा था. स्थानीय लोगों को इस बात की भनक लग गई. मरीजों के शिफ्ट करने के पहले ही यहां स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. एंबुलेंस के जरिए मरीजों को यहां लाया गया. जिसके बाद लोगों द्वारा विरोध किया जाने लगा. लोग हंगामा करने लगे.
सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. अंततः मरीजों को फिर से उन्ही क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया. इस संबंध में सिटी एसपी आर राम कुमार ने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी है, उन्हें इस विकट परिस्थिति में साथ देने के लिए समझाया जाएगा.