धनबाद: मोहलीडीह और निचितपुर टाउनशिप के ग्रामीणों ने बीसीसीएल निचितपुर कोलियरी के सामने धरना प्रदर्शन (villagers protest in nishitpur coilery) कर चक्का जाम किया. वहीं, उन्होंने कोलियरी में होने वाले कोयले का प्रोडक्शन और ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से बाधित कर दिया है. बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने पर स्थानीय लोगों में लंबे समय से आक्रोश था. नतीजतन लोगों का गुस्सा गुस्सा फूट पड़ा. आंदोलन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि रमजान के पाक महीने में भी लोगों को बिजली और पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें:BCCL आउटसोर्सिंग का चक्का जाम, 75 फीसदी स्थानीय को नियोजन देने की मांग
वादे से मुकर रहा बीसीसीएल प्रबंधन:ग्रामीणों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन को कई बार लिखित शिकायत किया जा चुका है, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों की समस्या पर प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि 1988 में यहां के रैयतों की जमीन बीसीसीएल द्वारा अधिग्रहण किया गया था. जमीन अधिग्रहण के समय यह तय हुआ था कि स्थानीय ग्रामीणों को बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसी करारनामे के साथ कंपनी ने अधिग्रहित जमीन पर उत्खनन शुरू कर दिया, लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर गई है.
नियोजन पर प्रबंधन का नहीं है ध्यान:प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन स्थानीय लोगों के नियोजन में भी ढिलाई दिखा रही है. अबतक 20 लोगों का मेडिकल हो चुका है, लेकिन प्रबंधन की ओर से अबतक नियोजन नहीं दिया गया है. नियोजन की आस देखते देखते कई साल निकल चुके है, लेकिन प्रबंधन अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रही है. ग्रामीणों ने कहा कि जबतक मांगे पूरी नहीं होती तबतक कंपनी का प्रोडक्शन और ट्रांसपोर्टिंग बाधित रहेगा.