धनबाद: जिले के चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या 3 में लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों को पीडीएस दुकानदारों ने अनाज का वितरण नहीं किया था. एक माह बीत जाने के बाद शुक्रवार को राशन वितरण किया गया. जिसके बाद राशन वितरण के दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया.
ग्रामीणों ने कहा कि सभी के घर में 16 परिवार है, जिसमें 4 लोगों का ही राशन मिल रहा है और 12 लोगों की सूची में नाम काट दी गई है. वहीं, वार्ड के पीडीएस दुकानदार रवि कुमार साव ने बताया की जितना राशन आवंटन हुआ है उन सभी को राशन दिया जा रहा है. जिनका सूची में नाम है उन्हीं को राशन दिया जाएगा.
वार्ड पार्षद जगरनाथ गोस्वामी ने बताया कि आधार लिंक नहीं होने के कारण ऐसे लोगों का नाम सूची से हटा दिया गया है. वार्ड में बहुत सारे ऐसे लोग भी है जो सुखी संपन्न है फिर भी वह राशन उठा रहे हैं. उन सभी को चयनित कर सूची से नाम हटा जाएगा और जरुरतमंद लोगों को राशन सूची में नाम दर्ज किया जाएगा.
ये भी देखें-तेलंगाना से झारखंड के मजदूर लाए जा रहे रांची, पर्यटन सचिव ने कहा- सबकी होगी स्क्रीनिंग
चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के अध्यक्ष डब्लू बाउरी ने कहा कि चिरकुंडा नगर परिषद के सभी 21 वार्डों में राशन की कोई कमी नहीं है. सभी जरुरतमंद को राशन देने की प्रक्रिया शुरु की गई है. अगर किसी के पास राशन कार्ड नहीं है और उन्हें राशन नहीं मिल रहा है तो मुझसे संपर्क करे उन्हें राशन दिया जाएगा.