धनबाद:कोयलांचल में अवैध कोयला, लोहा और मवेशियों की तस्करी बदस्तूर जारी है (Animal Smuggling in Dhanbad). गुरुवार की देर रात पशु से लदे छः पिकअप वैन को सोनारडीह फाटक के नजदीक ग्रामीणों ने गौ तस्करी के संदेह पर घेराबंदी कर पकड़ लिया (Six Animal Laden Pickup Vans Caught). पकड़े गए वाहन में करीब तीन पशु मिले हैं. इस अवैध कारोबार के संचालन में पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगते आ रहे है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया.
यह भी पढ़ें:अवैध कोयला लदा तीन ट्रक एक ट्रैक्टर जब्त, भेजा जा रहा था पुरूलिया
करीब दस से बारह पशु तस्कर ग्रामीणों को चकमा देकर भाग निकले. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने धर्माबांध ओपी पुलिस को जानकारी दी. करीब एक घंटे बाद ओपी प्रभारी पुनित मिंज सदलबल मौके पर पहुंचे और जानकारी लेकर सभी वाहनों को चालक- उपचालक के साथ ओपी ले गए.
पुलिस पर पशु तस्कर से मिलीभगत का आरोप: पशु तस्करी से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाकर हंगामा किया. पुलिस वाहन के नंबर को ट्रेस कर तस्करों तक पहुंचने में जुटी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को लगातार सूचना मिल रही थी कि महुदा राजगंज मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों पिकअप वैन से मवेशियों की तस्करी हो रही है. गुरुवार को करीब दस बजे रात सोनारडीह फाटक के समीप गांव के लोग सड़क पर टहल रहे थे. इसी बीच एक दर्जन के करीब पिकअप को मधुबन की ओर से सोनारडीह की तरफ जाते देखा. पशु तस्करी का अंदेशा जता ग्रामीणों ने वाहनों को रोकने का प्रयास किया. पर वाहन चालक रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे. तभी स्थानीय लोगों की शोर गुल सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई. और छः पिकअप वैन को लोगों ने पकड़ लिया.
सभी ने अपने पक्ष रखें:वहीं पकड़े गए मवेशी लोड एक पिकअप वाहन खुद का बताते हुए एक व्यक्ति ओपी के बाहर हंगामा करने लगा. साथ ही वाहन पकड़ने वाले युवको को धमकी देते दिखा. स्थानीय मुखिया ने कहा कि ग्रामीणों ने मवेशियों से भरा 6 पिकअप वाहन को पकड़ा था. पुलिस मामले में सही जांच करें. वही पकड़े गए वाहन ड्राइवर ने कहा कि गलती से इस रास्ते आ गये थे. बिहार राज्य के छपरा हाट से मवेशी खरीदे थे. ओपी प्रभारी ने कहा ग्रामीणों ने मवेशी लोड 6 पिककप वाहन को पकड़ा था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी मवेशी लोड वाहन को जप्त कर ली है. लगभग 30 से अधिक मवेशी और मवेशी के 7 छोटे बच्चे जपत किये गए है. जांच के बाद सभी पर मामला दर्ज किया जाएगा.