धनबाद:बाघमारा सोनारडीह थाना के नीमतल्ला मोड़ पर मंगलवार को क्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय बाइक सवार दारा बाउरी की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव के साथ प्रदर्शन किया. उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़े थे और गाड़ियों में आग भी लगाई.
घटना के बाद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, डीएसपी और सीओ उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास किया. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को मशक्कत करना पड़ा. मृतक के परिजनों ने अशोका बिल्डकॉन के प्रतीनिधि से नौकर और मुआवजे की मांग की, लेकिन सहमति नहीं बन पाई. घटना के दूसरे दिन मृतक के परिजनों ने नौकरी और मुवाअजा की मांग को लेकर शव के साथ तेलमोचो स्थित अशोका बिल्डकॉन के गेट को जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों की मांग है कि एक नौकरी और दस लाख रुपया मुआवजा कंपनी दे.