झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी ने निकाली विजय जुलूस, जय श्रीराम, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से गुंज उठा शहर

नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ में विजय जुलूस निकाला. इस विजय जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर केंद्र में दोबारा एनडीए सरकार की गठन को लेकर एक-दूसरे को बधाई दी.

बीजेपी ने निकाली विजय जुलूस

By

Published : May 26, 2019, 11:43 PM IST

पाकुड़: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत और नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने की खुशी में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस में बीजेपी की गुटबाजी की झलक साफ दिखी.

देखे पूरा वीडियो

देश भक्ति गीतों के अलावे जय श्रीराम, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के साथ विजय जुलूस में शामिल भाजपाइयों ने पूरे शहर का भ्रमण किया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दोबारा केंद्र में एनडीए सरकार की गठन को लेकर एक-दूसरे को बधाई दी. जुलूस में शामिल महिला कार्यकर्ता भी गानों की धुन पर जमकर थिरकी.

यह विजय जुलूस गोकुलपुर स्थित भाजपा कार्यालय से निकल कर शहरी क्षेत्र धनुषपूजा, बिरसा चौक, कालीभषाण और गांधी चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया. भाजपा के विजयी जुलूस में कई बड़े चेहरे दूर-दूर तक नजर नहीं आए. जीत के जश्न के बावजूद विजय जुलूस में भाजपा के कई नामी-गिरामी स्थानीय पद धारक नेताओं की गैर मौजूदगी भी यहां चर्चा का विषय बना रहा.

बता दें कि राजमहल लोकसभा सीट पर भाजपा की करारी हार हुई है. चुनावी परिणाम के बाद से ही स्थानीय भाजपा नेता आपसी गुटबाजी को एक प्रमुख कारण मानते हुए एक-दूसरे को दबे जुबान से दोषी बता रहे थे. केंद्र में भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन दलों को मिली भारी जीत के बाद कयास लग रहे थे कि अब खासकर पाकुड़ जिले में गुटबाजी नजर नहीं आएगी. लेकिन निकाले गए विजय जुलूस में कई चेहरों की गैर-मौजूदगी कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details