धनबाद:आईआईटी आईएसएम धनबाद का 98वां स्थापना दिवस और 43वें दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल होंगे. जबकि दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उपस्थित रहेंगे. करीब एक घंटे 20 मिनट आईएसएम में उपराष्ट्रपति रुकेंगे.
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति और राज्यपाल करेंगे शिरकतः समारोह को लेकर आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रो जेके पटनायक ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही धनबाद सांसद पीएन सिंह और बोर्ड ऑफ गवर्नेस के चेयरमैन प्रेम रथ भी स्थापना दिवस समारोह में शामिल रहेंगे.
फैकल्टी मेंबर्स, पदाधिकारियों और कर्मियों को किया जाएगा सम्मानितः शनिवार को स्थापना दिवस पर फैकल्टी मेंबर्स और छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. स्थापना दिवस पर संस्थान में 25 साल योगदान देने वाले फैकल्टी मेंबर्स और कर्मियों के लिए लॉन्ग सर्विसेज अवार्ड है. जिसमें तीन फैकल्टी मेंबर, दो ऑफिसर्स और छह कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही 30 ऐसे रिसर्च स्कॉलर जिनका वर्ल्ड रिसर्च में काम काउंट किया गया है उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावे तीन ऐसे फैकल्टी मेंबर्स हैं जिन्होंने नेशनल अवार्ड जीता है, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा. इनमें प्रो आरके उपाध्याय, प्रो सागर पाल और प्रो एजाज अहमद के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही चार से पांच महिला फैकल्टी को स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.
आईआईटी आईएसएम स्थापना दिवस का शेड्यूलः स्थापना दिवस का कार्यक्रम 9 दिसंबर को है, जो शाम 4:00 बजे से 6:30 तक चलेगा. 10 दिसंबर को 43वां दीक्षांत समारोह है. सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक दो सेशन है. पहले सेशन में छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. इसके लिए कुल 1909 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें 1249 छात्र उपस्थित रहेंगे. पहले सेशन में 528 बीटेक के छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी, दूसरे सेशन में 436 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. वहीं 2:00 बजे के बाद लंच है. इसके बाद 4:00 बजे तीसरा सेशन शुरू होगा. शाम 5:00 पांच बजे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के साथ दीक्षांत समारोह में उपस्थित होंगे. 5:00 बजे से 6:20 तक यह कार्यक्रम चलेगा. एक घंटा, 20 मिनट तक उपराष्ट्रपति आईएसएम में मौजूद रहेंगे. उनके द्वारा 39 छात्रों को मेडल से नवाजा जाएगा. अंतिम सेशन 6: 30 मिनट से शुरू होगा और 7: 45 मिनट तक चलेगा. जिसमें 285 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी.