झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, हर रोज चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान - Vehicle Checking Campaign

लोकसभा चुनाव को लेकर बाघमारा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सभी दो और चार पहिया वाहनों की अच्छी तरह से जांच की जा रही है.

वाहन चेकिंग अभियान

By

Published : Apr 21, 2019, 8:36 AM IST

बाघमारा, धनबाद: शहर में बढ़ते क्राइम पर लगाम लगाने को लेकर बाघमारा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में वाहन जांच अभियान शनिवार देर शाम को चलाया गया. थाना क्षेत्र के बाघमारा डुमरा मार्ग में थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने स्वयं नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

वाहन चेकिंग अभियान

दरअसल, वाहन जांच के दौरान दो पहिया, चार पहिया वाहनों की जांच की गई. इस दौरान सभी वाहनों के डिक्की, ड्राइवर की जांच भी अच्छी तरह से किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय जिला अधिकारी के निर्देश पर एंटी क्राइम के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में वाहन जांच चलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क है. यह जांच आगे भी जारी रहेगी. चुनाव में किसी तरह के ब्लैक पैसे का प्रयोग न हो सके. इसके लिये लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर एसआई चुनमुन मुर्मु, एएसआई राजीव रंजन सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details