धनबाद:गुरुवार को जगजीवन नगर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर समय से वैक्सीन नहीं लगने को लेकर महिलाओं ने जमकर हंगामा कर दिया. स्लॉट बुकिंग के बाद भी वैक्सीनेशन नहीं होने से लोगों में नाराजगी थी. लोगों का कहना है कि उन्हें टीके के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, सेंटर पर और भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा- कब तक हर जिले में लग जाएगा ऑक्सीजन प्लांट
वैक्सीनेशन कराने पहुंचे लोगों का कहना है कि सेंटर पर काफी भीड़ है. वैक्सीनेशन के लिए बुकिंग के तहत वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है. सुबह 10 बजे से 11 बजे तक के स्लॉट वाले को डेढ़ से 2 घंटे से भी ज्यादा इंतजार कराया जा रहा है. लोगों के सब्र का बांध टूट पड़ा और लोग हंगामा करने लगे.
स्लॉट बुकिंग के बाद भी नहीं लग रहा टीका यह परेशानी
वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि जिस तरह से यहां इंतजाम किया गया है, उससे तो और भी कोरोना का संक्रमण फैल सकता है. कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा. प्रशासन की ओर से पानी तक की व्यवस्था या फिर बैठने को लेकर भी व्यवस्था नहीं की गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवानों को तक तैनात नहीं किया गया है.