झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः कमर्शियल माइनिंग के विरोध में संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

कामर्शियल माइनिंग के विरोध में मजदूर संगठनों में भारी आक्रोश है. बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत बीओसीपी 14 नम्बर हाजरी घर के पास संयुक्त मोर्चा ने प्रदर्शन किया.

कमर्शियल माइनिंग
कमर्शियल माइनिंग

By

Published : Jun 19, 2020, 4:09 AM IST

धनबादः जिले में कामर्शियल माइनिंग का विरोध बढ़ता जा रहा है. कोयला मजदूर इसका विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत बीओसीपी 14 नम्बर हाजरी घर के पास संयुक्त मोर्चा ने पुरजोर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. मजदूर यूनियन ने कमर्शियल माइनिंग के विरोध में प्रदर्शन से पहले चीन द्वारा लद्दाख में धोखे से हमले में शहीद 20 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा.

संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन.

इसके बाद यूनियन प्रतिनिधियों ने सरकार की कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया. साथ ही काला बिल्ला लगाकर विरोध को प्रकट किया. यूनियन नेताओ ने कमर्शियल माइनिंग माइनिंग का पुरजोर विरोध करते हुए यह भी कहा कि जब तक सरकार इस आदेश को निरस्त नहीं करती तब तक इसी तरह विरोध जारी रहेगा. जरूरत पड़ा तो आंदोलन और उग्र करते हुए सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details