धनबाद:केंद्रीय राज्य मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के तहत कोयलांचल की राजधानी पहुंची. जहां विधायक राज सिन्हा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम के बाद अन्नपूर्णा देवी ने आईआईटी-आईएसएम, खनन प्रशिक्षण संस्थान सहित दर्जनों शिक्षण संस्थानों के निदेशकों और प्राचार्यों के साथ शिक्षा नीति और बेहतर देश बनाने की दिशा में क्या-क्या करने की जरूरत है, इस विषय पर विचार-विमर्श किया.
यह भी पढ़ेंःराज्यों से समन्वय बनाकर बेहतर शिक्षा देना प्राथमिकता: अन्नपूर्णा देवी
शिक्षाविदों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पहले से चली आ रही शिक्षा व्यवस्था में काफी कमियां हैं. जिसमें सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाई गई है. इस नई शिक्षा नीति में आप शिक्षाविदों का सुझाव बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि आपलोगों से मिलने वाले सुझाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखेंगे.