धनबाद:उपभोक्ता खाद्य सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे धनबाद पहुंचे. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे रेलवे ओडोटोरियम में आयोजित रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने के लिए धनबाद पहुंचे हैं. इस दौरान कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने झारखंड सरकार और इंडिया I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर हमला बोला. साथ ही देश में जातीय जनगणना कराने की बात कहने वाले कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.
ये भी पढ़ें-धनबाद में बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा, कहा- हेमंत सोरेन ने आदिवासियों की जमीन पर किया कब्जा
हेमंत सोरेन सरकार पर भी साधा निशानाःमीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने हेमंत सोरेन की सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि झारखंड में पूरी तरह से अपराधियों का साम्राज्य कायम हो गया है. विधि-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. जगह-जगह खतरे की घंटी बज रही है. देश और पूरी दुनिया में सबसे अधिक कोयला की चोरी धनबाद में हो रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और यहां की सरकार खुलकर कोयला चोरी करा रही है. झारखंड के लोगों में भय का माहौल है. झारखंड से पलायन की स्थिति बन गई है. लोग यहां से पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार अब चंद दिनों की मेहमान हैं.
INDIA गठबंधन को ठगबंधन की जमात बतायाः इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दावा करते हुए कहा कि केंद्र में हमारी सरकार है और आगे भी रहेगी. उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन ठगबंधन की जमात है. भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की यह जमात है. यह लोकतंत्र के विरोधी भी और दुश्मन भी हैं. जिन्होंने देश में आपातकाल लाकर लोकतंत्र की हत्या की. आज उसके गोद में बैठकर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पीएम की कुर्सी की चाह लगाए हैं. पीएम की कुर्सी की चाह इन्हें वर्षों से है. पीएम की कुर्सी की चाह में नीतीश कुमार पलटू राम की तरह पलटते रहते हैं. अब पलटू कुमार जी कुर्सी कुमार बन चुके हैं.जनता इनको पीछे छोड़ चुकी है. इनकी राजनीतिक तपस्या समाप्त हो रही है. एक तरफ भ्रष्टाचारी कांग्रेस और दूसरी तरफ राजद इनके गोद में नीतीश बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड दोनों के ही हालात बद से बदत्तर हो चुके हैं.