झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने INDIA गठबंधन पर किया प्रहार, कहा- पहले तय कर लें युवराज या यमराज बनेंगे पीएम - पीएम की कुर्सी की चाह

धनबाद में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने INDIA गठबंधन दलों पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने झारखंड में गिरते कानून व्यवस्था के लिए हेमंत सरकार को जिम्मेदार बताया. साथ ही कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन तय करें कि उनके पीएम उम्मीदवार युवराज होंगे या यमराज. Minister Ashwini Choubey attacks on INDIA alliance .

http://10.10.50.75//jharkhand/28-October-2023/jh-dha-01-matri-byte-jh10002_28102023145559_2810f_1698485159_50.jpg
Minister Ashwini Choubey Attacks On INDIA Alliance

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 6:15 PM IST

धनबाद:उपभोक्ता खाद्य सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे धनबाद पहुंचे. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे रेलवे ओडोटोरियम में आयोजित रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने के लिए धनबाद पहुंचे हैं. इस दौरान कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने झारखंड सरकार और इंडिया I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर हमला बोला. साथ ही देश में जातीय जनगणना कराने की बात कहने वाले कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.
ये भी पढ़ें-धनबाद में बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा, कहा- हेमंत सोरेन ने आदिवासियों की जमीन पर किया कब्जा

हेमंत सोरेन सरकार पर भी साधा निशानाःमीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने हेमंत सोरेन की सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि झारखंड में पूरी तरह से अपराधियों का साम्राज्य कायम हो गया है. विधि-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. जगह-जगह खतरे की घंटी बज रही है. देश और पूरी दुनिया में सबसे अधिक कोयला की चोरी धनबाद में हो रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और यहां की सरकार खुलकर कोयला चोरी करा रही है. झारखंड के लोगों में भय का माहौल है. झारखंड से पलायन की स्थिति बन गई है. लोग यहां से पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार अब चंद दिनों की मेहमान हैं.
INDIA गठबंधन को ठगबंधन की जमात बतायाः इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दावा करते हुए कहा कि केंद्र में हमारी सरकार है और आगे भी रहेगी. उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन ठगबंधन की जमात है. भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की यह जमात है. यह लोकतंत्र के विरोधी भी और दुश्मन भी हैं. जिन्होंने देश में आपातकाल लाकर लोकतंत्र की हत्या की. आज उसके गोद में बैठकर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पीएम की कुर्सी की चाह लगाए हैं. पीएम की कुर्सी की चाह इन्हें वर्षों से है. पीएम की कुर्सी की चाह में नीतीश कुमार पलटू राम की तरह पलटते रहते हैं. अब पलटू कुमार जी कुर्सी कुमार बन चुके हैं.जनता इनको पीछे छोड़ चुकी है. इनकी राजनीतिक तपस्या समाप्त हो रही है. एक तरफ भ्रष्टाचारी कांग्रेस और दूसरी तरफ राजद इनके गोद में नीतीश बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड दोनों के ही हालात बद से बदत्तर हो चुके हैं.

इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौनः उन्होंने कहा कि उधर युवराज और इधर यमराज, दोनों प्रधानमंत्री के दावेदार हैं. दोनों पहले तय कर लें प्रधानमंत्री के लिए देश के विकास का मुख्य मुद्दा क्या है, लेकिन ये लोग फिजूल के मुद्दे लाकर जनता को जातीय आधार पर लड़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष देश में अशांति फैलाने का काम कर रहा है. केंद्रीय मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हम बिहार और झारखंड में पूरी सीटों पर कब्जा जमाएंगे. बिहार और झारखंड दोनों जगह बीजेपी की सरकार बनेगी. देश में आगे बहुमत की सरकार बनेगी.
राहुल गांधी पर किया कटाक्षः केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि युवराज जी कभी कुछ कहते हैं और कभी कुछ. वह अपने कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहन लेंगे और कहेंगे कि हम ब्राह्मण हैं. युवराज जी जातीय जनगणना की बात करते हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि युवराज जी किस जाति के हैं, पहले यह देश को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर लगातार प्रहार हो रहा है. सनातन धर्म पर प्रहार नहीं सहेगा हिंदुस्तान.

ये भी पढ़ें-भाजपा की संकल्प यात्रा के 9 वें चरण की शुरुआत, बाघमारा के पोलो मैदान में गरजेंगे बाबूलाल मरांडी

Last Updated : Oct 28, 2023, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details