झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में अप्रेंटिस बेरोजगारों ने किया बीसीसीएल मुख्यालय का घेराव, भूख हड़ताल शुरू - Dhanbad news

धनबाद में अप्रेंटिस बेरोजगारों ने बीसीसीएल मुख्यालय (BCCL headquarter in Dhanbad) का घेराव किया. इसके साथ ही ये लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए. आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

BCCL headquarter in Dhanbad
धनबाद में अप्रेंटिस बेरोजगारों ने किया बीसीसीएल मुख्यालय का घेराव

By

Published : Nov 21, 2022, 4:17 PM IST

धनबाद:बीसीसीएल अप्रेंटिस संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार से बीसीसीएल मुख्यालय (BCCL headquarter in Dhanbad) का घेराव किया. इसके साथ ही लोगों ने मुख्यालय के पास धरना प्रदर्शन के साथ साथ भूख हड़ताल पर चले गए हैं. प्रदर्शनकारी आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इसके बावजूद नौकरी नहीं दिया जा रहा है. नौकरी की मांग को लेकर सैकड़ों बेरोजगार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःप्रशिक्षित अप्रेंटिस मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, बीसीसीएल पर वादाखिलाफी का आरोप

सोमवार को सैकड़ों की संख्या में अप्रेंटिस बेरोजगारों ने बीसीसीएल मुख्य द्वार को जाम कर धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही भूख हड़ताल पर बैठ गए. प्रदर्शनकारी करो या मरो के नारे के साथ आंदोलन कर रहे हैं. बेरोजगारों ने बताया कि जब तक उन्हें पहले हुई वार्ता के अनुसार नियोजित नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक और सांसद के खिलाफ भी बेरोजगारों के मन में आक्रोश है. उन्होंने सांसद विधायक पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि जून माह में इन बेरोजगारों ने 54 दिनों तक महाधरना दिया था. स्थनीय सांसद पीएन सिंह ने बेरोजगारों के आंदोलन को खत्म करने को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन ने वार्ता की और आंदोलन समाप्त करवाया. प्रबंधन ने अगस्त तक सभी को रोजगार देने का वादा किया. लेकिन नवंबर माह के अंत तक रोजगार नहीं मिला. अब ये बेरोजगार सरकारी नौकरी नहीं, बल्कि आउटसोर्सिंग कंपनियों में ही रोजगार देने की मांग कर रहे हैं. लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन अपने यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को रोजगार देने में आनाकानी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details