झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में हाईवा की चपेट में आने से दो युवक की मौत, ओवरटेक करने में हुआ हादसा - ओवरटेक करने में हुआ हादसा

धनबाद में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड में हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिससे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

two-youth-died-in-road-accident-in-dhanbad
सड़क हादसा

By

Published : Dec 25, 2020, 10:57 PM IST

धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड इलाके में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां पर हाईवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों जिले के मैथन डैम इलाके के रहने वाला था.

घटनास्थल पर ही दोनों युवक की मौत

गोविंदपुर जीटी रोड में भीतिय मोड़ पुल पर सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में विकास कुमार, पिता सुनील सिंह और शिवम, पिता राम इकबाल शर्मा है. दोनों मैथन डैम का रहने वाला है. दोनों (बीआर 06 एस 6401) नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोविंदपुर से बरवाअड्डा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दोनों हाईवा की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना गोविंदपुर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच धनबाद भेज दिया.

इसे भी पढे़ं:धनबादः अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार

ओवरटेक करने में हुआ हादसा
मृतक की जेब से मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान की गई. मोटरसाइकिल पर आर्मी लिखा हुआ है. इससे पता चलता है कि मृतक के पिता या परिवार के कोई सदस्य आर्मी में कार्यरत है. बताया जाता है कि युवक तेज रफ्तार में बाइक से जा रहा था, एक हाईवा को ओवरटेक करने के दौरान ही बाइक दूसरे हाईवा की चपेट में आ गया, जिससे हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details