धनबाद: निरसा के ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत बीपी सिम मुगमा कोलियरी में काम करने गए दो मजदूर लापता है. आशंका जताई जा रही है कि मुगमा गैलरी में पानी का स्टॉक था जो कि अचानक गैलरी में भरने लगा, जिससे मजदूर उसी में फंस गए. घटना सोमवार रात की है. लापता मजदूर में एक पंप ऑपरेटर बासिया माझी और उसके सहयोगी मानिक बाउरी है.
घटना की सूचना पाकर प्रबंधक मुगमा क्षेत्र पहुंचे, साथ ही रेस्क्यू टीम खदान में जाकर लापता मजदूरों की तलाशी कर रही है. ईसीएल हेड क्वार्टर से भी रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. इस संबंध में कोलियरी प्रबंधन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. मालूम हो कि 27 नवंबर को द्वितीय पाली कार्य के दौरान बीपीसी में कोयला निकालने के लिए विस्फोट किया गया था, जिससे पानी का बहाव होने लगा था. खदान में पानी भर गया था. उस दौरान एक भी मजदूर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था.