धनबाद: जिले के निरसा स्थित भागाबांध में चाल धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई है. इस हादसे में चार लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मिट्टी कटाई के दौरान ये घटना घटी.
धनबाद में चाल धंसने से 2 महिलाओं की मौत 4 के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - ईटीवी भारत
तमाम जागरूकता ओर रोकथाम की कोशिश के बावजूद भी चाल धंसने की घटनाएं रूक नहीं रही हैं. ताजा मामला धनबाद का है जहां चाल धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग दबे हैं.
जानकारी के अनुसार ये महिलाओं मिट्टी की कटाई करने गई थी, तभी ये हादसा हुआ. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को मिट्टी से दबी महिलाओं को बाहर निकाला. जबकि बाकी महिलाओं को निकालने के लिए पुलिस की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जेसीबी की मदद से मिट्टी कटाई कराई गई इस दौरान एक महिला का शव बरामद किया गया.
घटना की जानकारी के बाद से आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोग भी अपने स्तर पर मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने मामले की जानकारी वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी है.