धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के किसान चौक के पास हाइवा ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर एक घंटे बाद पुलिस पहुंची. तब तक चौक पर जाम की स्थिति बनी रही.
धनबाद में हाइवा ने एक को कुचला, मौके पर हुई मौत, एक घंटे बाद पहुंची पुलिस - झारखंड न्यूज
धनबाद में हाइवा ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घंटे भर बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब जाकर जाम को हटाया.
हाइवा ने एक व्यक्ति को कुचला
इस दुर्घटना के बाद बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के किसान चौक के समीप घंटे भर जाम की स्थिति रही. घंटे भर बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर किसी तरह जाम को हटाया गया. तब तक सभी व्यक्ति जो तमाशबीन बने हुए थे. किसी ने लाश को उठाना मुनासिब नहीं समझा.
वहीं, थाना प्रभारी को बार-बार फोन करने के बावजूद भी थाना प्रभारी घटनास्थल पर लगभग घंटे भर बाद पहुंचे. जब घटना के बाद थाना प्रभारी की जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने भी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दी.