झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Loot in Dhanbad: दिनदहाड़े दो लाख रुपये की लूट - झरिया थाना क्षेत्र

धनबाद में लूट की घटना सामने आई है. झरिया थाना क्षेत्र के भगतडीह में अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लाख रुपये की लूट की है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

two-lakh-rupees-loot-in-dhanbad-jharia-police-station
धनबाद में लूट

By

Published : Mar 4, 2022, 10:46 PM IST

धनबादः अपराधी दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पीड़ित व्यक्ति एसबीआई से 2 रुपए लाख की निकासी की थी. निकासी के बाद ऑटो में सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार अपराधी रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना पीड़ित के द्वारा पुलिस से की गयी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. इसके अलावा पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में बंधन बैंक से 16 लाख की लूट, चार हथियार बंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

धनबाद में लूट का घटना सामने आई है. जिसमें बेखौफ अपराधियों ने शहर में दिनदहाड़े दो लाख रुपये की लूट की है. मामला झरिया थाना क्षेत्र के भगतडीह का है. सुदामडीह रिवर साइड के रहनेवाले मोहम्मद आलम के साथ लूट की यह घटना घटी है. झरिया एसबीआई शाखा से मोहम्मद आलम 2 लाख की निकासी की. इसके बाद रुपया थैला में भरकर ऑटो पर सवार होकर जाने लगे. भगतडीह के समीप पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी रुपए से भरा बैग झपटकर फरार हो गए.

इस मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार भी मौके पर पहुंचे. वहां उनके द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस के द्वारा बैंक और आसपास के इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. लूट की घटना को लेकर एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस मामले को तफ्तीश कर रही है, जल्द ही उन अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details