झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident in Dhanbad: दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

धनबाद में दो अलग-अलग सड़क हादसे (Accident in Dhanbad) की खबर है. दोनों हादसे में दो की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Accident in Dhanbad
Accident in Dhanbad

By

Published : Oct 10, 2022, 10:02 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 10:41 PM IST

धनबाद: जिले में सड़क हादसे (Accident in Dhanbad) के दो मामले आए हैं. पहली घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर घटी है. दूसरी घटना बरोरा थाना क्षेत्र के डुमरा कतरास मार्ग की है. दोनों हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:Road Accident in Gumla: पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, एक की मौत

पहली घटना: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के समीप NH 2 कोलकाता लेन गहिरा मोड़ पर एक तेज रफ्तार तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में एक कार सवार की मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. जहां चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि कार में सवार चारों बंगाल के रानीगंज के रहनेवाले हैं. कार में माता पिता और बेटा बेटी सवार थे. पिता राम बाबू सिंह कार ड्राइव कर रहे थे. रामबाबू सिंह की हादसे में मौत हो गई है. जबकि पत्नी, बेटा और बेटी जख्मी है. रामबाबू सिंह हाल ही में ईसीएल के कापासारा कोलियरी से जीएम के पद से रिटायर्ड हुए थे. रिटार्यड होने के बाद बंगाल के रानीगंज स्थित अपने परिवार संग ओमकार ग्रीन अपार्टमेंट में रहे रहे थे. मूल रूप से ये बिहार के पूर्णिया के रहनेवाले हैं.

ट्रक को जहां तहां कर देते हैं खड़ा!:दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था. निरसा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया. जिसके कारण दुर्घटना घटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रकों को जहां-तहां सड़कों पर ही खड़ा कर दिया जाता है जिस कारण इस प्रकार की घटना अक्सर देखी जाती है. फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो सकी है.

दूसरी घटना:दूसरी घटना बरोरा थाना क्षेत्र के डुमरा कतरास मार्ग स्थित राजा तालाब के समीप की है. जहां तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार व्यक्ति को रौंदा डाला. जिसमें घटनास्थल पर हुई बाइक सवार की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को लेकर चली गई. वहीं, गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क को किया जाम कर दिया. मृतक की पहचान मन्द्रा निवासी गोपाल यादव के रूप में हुई है.

Last Updated : Oct 10, 2022, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details