गढ़वा: जिले में 15 दिनों के देर से आया मानसून के बाद झमाझम बारिश हुई. बारिश के साथ-साथ कई जगह वज्रपात भी हुई. भंडरिया थाना के मदगढ़ी गांव में वज्रपात से एक छात्रा और उसकी मां की मौत हो गई. दोनों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
मदगढ़ी गांव के उदय महतो के साथ उसकी बेटी पूनम और पत्नी रूपा देवी घर के नजदीक बने फुस की गोशाला में खड़े थे. उसी समय तेज गर्जना और चमक के साथ वज्रपात हो गई, जिसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय की मदद के बाद तीनों को पड़ोसी राज्य छतीसगढ़ के रामानुजगंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मां और बेटी को मृत घोषित कर दिया.