झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः पुलिस के हत्थे चढ़े दो साइबर अपराधी , 9 लाख नगदी समेत अन्य सामान बरामद - धनबाद में साइबर अपराधी

धनबाद में साइबर ठगी के जरिए अर्जित पैसों को ठिकाने तक पहुंचाने का काम करने वाले दो साइबार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से 9 लाख नगदी समेत कार, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है.

two cyber criminal arrested in dhanbad
पुलिस ने दो साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 20, 2021, 9:42 PM IST

धनबादःसाइबर ठगी मामले में जिला पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है. दरअसल पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से 9 लाख नगदी समेत कार मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-देवघरः SP को धमकी देने वाला गिरफ्तार, चार साइबर अपराधी भी धराएअर्जित पैसों को लगाते थे ठिकानेसाइबर डीएसपी सौरभ लकड़ा ने बताया कि साइबर अपराधी पंकज दा और भागीरथ दत्ता दोनों मिलकर साइबर ठगी के जरिए अर्जित पैसों को ठिकाने तक पहुंचाया करता थे. पुलिस पिछले कई दिनों से इनकी छानबीन में लगी थी. पुलिस की टीम ने पंकज दा को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड से गिरफ्तार किया है.

जीटी रोड स्थित एक एटीएम से इसकी ओर से पैसे की निकासी की जा रही थी. पंकज दा की निशानदेही पर पुलिस ने जामताड़ा में छापेमारी की और यहां से पुलिस ने भागीरथ दत्ता को गिरफ्तार किया है.

भागीरथ ने पुलिस को पूछताछ के क्रम में बताया कि वह जामताड़ा के सोनवाद के रहने वाले नितेश के पास पैसे पहुंचाया करता था. पुलिस ने नीतेश के आवास पर भी छापेमारी की. इस दौरान नितेश मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने यहां से 9 लाख रुपये बरामद किए हैं. पुलिस ने रुपयों को जब्त कर लिया. वहीं नगदी के साथ-साथ एक कार, एक बाइक के अलावा पासबुक और एटीएम भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details