धनबादःसाइबर ठगी मामले में जिला पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है. दरअसल पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से 9 लाख नगदी समेत कार मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है.
धनबादः पुलिस के हत्थे चढ़े दो साइबर अपराधी , 9 लाख नगदी समेत अन्य सामान बरामद
धनबाद में साइबर ठगी के जरिए अर्जित पैसों को ठिकाने तक पहुंचाने का काम करने वाले दो साइबार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से 9 लाख नगदी समेत कार, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है.
जीटी रोड स्थित एक एटीएम से इसकी ओर से पैसे की निकासी की जा रही थी. पंकज दा की निशानदेही पर पुलिस ने जामताड़ा में छापेमारी की और यहां से पुलिस ने भागीरथ दत्ता को गिरफ्तार किया है.
भागीरथ ने पुलिस को पूछताछ के क्रम में बताया कि वह जामताड़ा के सोनवाद के रहने वाले नितेश के पास पैसे पहुंचाया करता था. पुलिस ने नीतेश के आवास पर भी छापेमारी की. इस दौरान नितेश मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने यहां से 9 लाख रुपये बरामद किए हैं. पुलिस ने रुपयों को जब्त कर लिया. वहीं नगदी के साथ-साथ एक कार, एक बाइक के अलावा पासबुक और एटीएम भी बरामद किया गया है.