झारखंड

jharkhand

धनबाद में कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक, 2 बच्चे पाए गए संक्रमित

By

Published : Jul 9, 2021, 9:23 PM IST

झारखंड में 25 जुलाई तक कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) आने की संभावना थी, लेकिन उससे पहले ही तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. इस लहर का असर सबसे अधिक बच्चों पर होने की उम्मीद जताई गई है. धनबाद में दो बच्चे कोरोना संक्रमित (Childrens Corona Infected) पाए गए हैं, जिसमें एक की उम्र 6 साल और एक की उम्र 3 साल है. दोनों को इलाज के लिए SNMMCH अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat
कोरोना

धनबाद: कोयलांचल में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) ने दस्तक दे दी है. पहले से ही अगाह किया गया था, कि तीसरी लहर का प्रभाव बच्चों पर सबसे अधिक पड़ने वाला है. जिले में दो बच्चे संक्रमित (Childrens Corona Infected) पाए गए हैं, जिसमें एक की उम्र 6 साल है और दूसरे की उम्र 3 साल है. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने जाने के बाद उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज (SNMMCH) के पीजी ब्लॉक में भर्ती कराया गया है. पीजी ब्लॉक कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) इंचार्ज डॉ डीपी भूषण ने इसकी पुष्टि की है.

इसे भी पढे़ं: कोरोना की तीसरी लहर से अभिभावक परेशान, जानिए कितना तैयार है धनबाद स्वास्थ्य महकमा



डॉक्टर डीपी भूषण ने बताया, कि दो संक्रमित बच्चों को पीजी ब्लॉक कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है, दोनों बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उन्होंने बताया, कि सोमवार को एक महिला अपनी छह वर्ष की बच्ची को सिर दर्द की शिकायत होने पर SNMMCH अस्प्ताल में इलाज के लिए पहुंची थी, इलाज के पहले बच्ची की कोरोना जांच कराई गई थी, इलाज के बाद बच्ची को घर भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उसे कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया, कि अनोखी बात यह रही कि बच्ची का मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

देखें पूरी खबर

3 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित
वहीं सीआईएसएफ जवान के 3 साल के बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उसे भी कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है. डॉक्टर डीपी भूषण ने बताया, कि छुट्टी में सीआईएसएफ जवान परिवार के साथ तेलंगाना अपने घर गया था, ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले उन्हें 15 दिनों तक क्वारंटीन रहने का नियम है, पूरे परिवार का तेलंगाना से धनबाद लौटने के बाद कोरोना जांच की गई, जिसमें सीआईएसएफ जवान और उनके 3 साल के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details