झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में दो बच्चों की डूबने से मौत, करम डाली विसर्जन के दौरान हादसा - धनबाद न्यूज

धनबाद में करम डाली विसर्जन करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना बाघमारा थाना क्षेत्र की है.

Dhanbad News
नबाद में दो बच्चों की डूबने से मौत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2023, 10:30 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 2:03 PM IST

धनबाद में डूबने से दो बच्चों की मौत

धनबादः नदी में करम डाली का विसर्जन करने गए 5 बच्चे डूब गए. कड़ी मशक्कत के बाद पांचों बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है. सभी को अस्पताल ले जाया गया. जहां दो बच्चों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल. विधायक ढुल्लू महतो मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस देने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ेंः Two People Died in Godda: शीतल नदी में डूबने से दो मौत, मछली पकड़ने के दौरान हादसा

दो बच्चों की मौतः बता दें कि हादसा बाघमारा थाना क्षेत्र में हुआ है. जमुनिया नदी में करम डाली विसर्जन के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पांच बच्चे करम डाल विसर्जन के लिए नदी में उतरे थे. करम डाल विसर्जन के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण सभी डूब गए. लोगों की नजर पड़ने के बाद उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया. आनन फानन में बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल ले गए. जिसमें से दो बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया . मृत बच्चों की पहचान 10 वर्षीय देवराज कुमार और 14 वर्षीय सलोनी कुमारी के रूप में की गई है.

विधायक ने दी सांत्वनाः घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो मृत बच्चों के परिजन से मिलने पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि पांचो बच्चे करम डाल विसर्जन के लिए नदी में उतरे थे. इस दौरान वह धीरे-धीरे गहरे पानी में चलते चले गए. इसी वजह से यह हादसा हुआ.

Last Updated : Sep 29, 2023, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details