झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को दी गई श्रद्धांजलि, जानिए पूर्व मंत्री रीता वर्मा ने क्यों जताई नाराजगी - Dhanbad stadium

बैंक डकैती कांड 1991 को लेकर खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए तत्कालीन एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा को सोमवार को रणधीर प्रसाद वर्मा चौक धनबाद पर श्रद्धांजलि दी गई.

Tribute to martyr Randhir Prasad Verma in Dhanbad
शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 3, 2022, 1:10 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 1:38 PM IST

धनबाद:कोयलांचल धनबाद में सोमवार को शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की 31 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. शहीद की पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री रीता वर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. रीता वर्मा ने रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम पर स्वर्गीय लिखे जाने पर दुख जताया. इस पर धनबाद उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही उसे सुधार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-शहर में आ गई हथिनी, जानिए कैसे भगाया

बता दें कि 3 जनवरी 1991 को तत्कालीन एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा बैंक डकैती कांड में खालिस्तानी आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. बैंक ऑफ इंडिया हीरापुर शाखा में खालिस्तानी आतंकवादियों से भिड़ गए थे और उसी दौरान उन्हें गोली लगी थी. बाद में धनबाद कोर्ट के पास उनकी प्रतिमा स्थापित की गई, जिसका अनावरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. 2004 में शहीद के सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया गया था.

देखें पूरी खबर

रणधीर वर्मा चौक पर श्रद्धांजलि सभा

इधर इस चौक को रणधीर वर्मा चौक के नाम से जाना जाने लगा. अब शहीद की याद में प्रत्येक वर्ष धनबाद में 3 जनवरी के दिन रणधीर वर्मा चौक कोर्ट मोड़ पर उन्हें संगीतमयी श्रद्धांजलि दी जाती है. हालांकि कोरोना काल को देखते हुए उन्हें इस साल संगीतमयी श्रद्धांजलि नहीं दी गई.

शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा
शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा

सोमवार को एसपी की शहादत के मौके पर बैंक मोड़ थाने में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. फिर रणधीर वर्मा चौक पर स्थापित विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी, धनबाद उपायुक्त, धनबाद एसएसपी, शहीद की पत्नी रीता वर्मा, धनबाद विधायक राज सिन्हा आदि मौजूद रहे और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को दी गई श्रद्धांजलि
शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को दी गई श्रद्धांजलि
मीडिया से बात करते हुए धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि वह पुलिस विभाग में कार्य करने वाले लोगों के लिए आइकन थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा कि अपनी वर्दी और इस धरती के लिए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए. ऐसे महापुरुष को भुलाया नहीं जा सकता, उन्हीं की याद में आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है.
शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को दी गई श्रद्धांजलि
शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को दी गई श्रद्धांजलि
शहीद न लिखे जाने पर नाराजगी

शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की पत्नी रीता वर्मा ने कहा कि उन्होंने हंसते-हंसते देश सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. कोयलांचल धनबाद के लोगों से उन्हें हमेशा ही प्यार मिला है. इस दौरान उन्होंने रणधीर वर्मा स्टेडियम पर स्वर्गीय रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम लिखे जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय की जगह पर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम नाम होना चाहिए . इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि भूलवश इस प्रकार का नाम लिखा गया है. उसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा.

Last Updated : Jan 3, 2022, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details