धनबादः बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने बीसीसीएल एरिया 9 के सीके साइडिंग के ट्रांसपोर्टिंग का कार्य पूरी तरह से बाधित कर दिया. साजिश के तहत साइडिंग को बंद करा देने आरोप मजदूरों ने बीसीसीएल प्रबंधन और स्थानीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पर लगाया है.
यह भी पढ़ेंःरामगढ़ के बरकाकाना में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी भीषण आग, इलाके में फैल रहा धुएं का गुबार
सूचना मिलने के बाद सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. यूनियन के नेता राजेंद्र पासवान का कहना है कि बीसीसीएल के एरिया नौ से उत्पादन होने वाले कोयले को एरिया दस के 6 नंबर साइडिंग में गिराया जा रहा है.
जिस कारण सीके साइडिंग को प्रचुर मात्रा में कोयला नही मिल पा रहा है. कोयले कि उपलब्धता न रहने के कारण रेलवे की रैक खाली लौटकर जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह बीसीसीएल की मिलीभगत से यह कार्य करवा रही है.
सीके साइडिंग को बंद कराने की यह सोची समझी साजिश है. साइडिंग बंद होने से हजारों मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे. बीसीसीएल प्रबंधन मजदूरों को रोजगार दिलाने का आश्वस्त करना चाहिए. वही मौके पर पहुंचे सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि बीसीसीएल एवं यूनियन के नेताओं के साथ वार्ता की जाएगी. वार्ता के बाद इस मामले पर निर्णय लिया जायेगा.