झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर सुरक्षा चाक-चौबंद, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक - धनबाद के झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम

स्वतंत्रता दिवस को लेकर झारखंड-बंगाल की सीमा पर सुरक्षा पूरी तरह से बढ़ा दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस गहनता पूर्वक चेकिंग अभियान चला रही है.

धनबाद: झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
Tight security arrangements in Jharkhand-Bengal border in dhanbad

By

Published : Aug 15, 2020, 5:32 AM IST

धनबाद:स्वतंत्रता दिवस को लेकर झारखंड-बंगाल की सीमा पर सुरक्षा पूरी तरह से बढ़ा दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस गहनता पूर्वक चेकिंग अभियान चला रही है. जिले के मैथन डीबुडीह चेक पोस्ट, चिरकुंडा, बराकर पुल और आउट पंचेत डैम पर चाक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः 15 अगस्त पर नक्सली वारदात को लेकर रेलवे ने जारी किया हाई अलर्ट, जगह-जगह भारी फोर्स की तैनाती

जिले के चिरकुंडा बराकर पुल से आपातकालीन सेवा छोड़ कर किसी को भी आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. वहीं, पंचेत डैम पर सीआइएसएफ विशेष जांच अभियान चलाकर वाहनों की जांच कर रहे हैं, साथ ही बंगाल से आने-जाने वालों की बेहद संवेदनशीलता पूर्वक जांच कर रहे हैं. सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के दौरान जांच का दायरा अक्सर बढ़ा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक गाड़ियों की सघनता पूर्वक जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details