धनबाद: जिले की बरवाअड्डा थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी में बंगाल से बिहार ले जा रहे नकली शराब को जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
नकली शराब जब्त
धनबाद: जिले की बरवाअड्डा थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी में बंगाल से बिहार ले जा रहे नकली शराब को जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
नकली शराब जब्त
बता दें कि बिहार में जब से शराबबंदी कानून लागू हुई है, उसके बाद से ही जीटी रोड के रास्ते बंगाल से धनबाद के रास्ते अवैध और नकली शराब की खेप बिहार पहुंचाने का खेल लगातार चल रहा है. जीटी रोड के विभिन्न थानों में कई बार पुलिस को अवैध और नकली शराब की जब्ती में सफलता मिली है. इसी कड़ी में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के जोड़ापीपल इलाके में एक गाड़ी से भारी मात्रा में नकली शराब को जब्त किया है. वहीं तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. अवैध नकली शराब ले जा रहे गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
बरवाअड्डा थाना प्रभारी गंगासागर ओझा ने बताया कि बंगाल से बिहार नकली शराब को ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए तीनों आरोपी पटना सिटी के रहने वाले हैं. पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी हुई है. आगे की कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा. थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में जो भी अपराधी कोयला, शराब या किसी दूसरे तरह का काला कारोबार कर रहे हैं वह सचेत हो जाए, क्योंकि किसी भी प्रकार का काला कारोबार थाना क्षेत्र में नहीं चलने दिया जाएगा.