झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में 44 डिग्री तापमान, मतदान पर पड़ सकता है असर, मतदानकर्मी रवाना

धनबाद में मतदान को लेकर तीन डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं. वहीं, इस तैयारी को देखने के लिए धनबाद उपायुक्त, ग्रामीण एसपी, एसएसपी और सिटी एसपी मुस्तैद दिखे.

मतदान केन्द्र जाते मतदानकर्मी

By

Published : May 11, 2019, 6:20 PM IST

धनबाद: जिले में रविवार को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है. इसको लेकर पूरे जिले में तीन डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं, जहां से मतदानकर्मियों को ईवीएम सहित मतदान से संबंधित अन्य सामाग्री दी जा रही है. शनिवार को सुबह से ही ईवीएम को लेने के लिए मतदानकर्मी लाइन में लगे रहे और ईवीएम लेकर अपने-अपने बूथों की ओर निकल पड़े. तैयारियों को देखने के लिए धनबाद उपायुक्त, ग्रामीण एसपी, एसएसपी और सिटी एसपी मुस्तैद दिखे.

देखे पूरा वीडियो

बता दें कि जिले में तीन डिस्पेच सेंटर धनबाद पॉलिटेक्निक, कृषि बाजार और निरसा में बनाए गए हैं. धनबाद पॉलिटेक्निक से धनबाद विधानसभा और झरिया विधानसभा के मतदानकर्मियों को ईवीएम के साथ भेजा जा रहा है.

वहीं, कृषि बाजार से टुंडी और बाघमारा विधानसभा जो गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है, वहां मतदानकर्मियों को सामग्रियों के साथ भेजा जा रहा है. वहीं, निरसा से निरसा विधानसभा और सिंदरी विधानसभा के मतदान कर्मियों को इवीएम के साथ भेजा जा रहा है.

शनिवार शाम तक सभी मतदान कर्मियों को अपने बूथ तक पहुंच जाना है और कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. हालांकि, धनबाद का तापमान लगभग 44 डिग्री तक पहुंचा चुका है. ऐसे में मतदान पर भी असर पड़ने की संभावना है. हालांकि जिला प्रशासन ने कहा है 4 बजे शाम तक जो भी मतदाता लाइन में लग जाएंगे उन सभी का मतदान करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details