धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहारबरवा के समीप कोलकाता-नई दिल्ली नेशनल हाइवे पर ऑटो और 407 ट्रक में भिड़ंत हो गई. इस भीषण दुर्घटना में 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जांच कर डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया है. मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. सभी मृतक एना इस्लामपुर झरिया के निवासी बताए जाते हैं. वहीं अन्य सात लोगों की भी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
ये भी पढे़ं-Dhanbad Bus Accident: अजमेर शरीफ से वापस लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों जख्मी, एक गंभीर
Road Accident In Dhanbad: 407 ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, सात लोग गंभीर रूप से घायल - राजगंज लेदाटांड़ मजार
धनबाद में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन लोग हादसे में अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है. जिसमें 407 ट्रक ने ऑटो को धक्का मार दिया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
राजगंज लेदाटांड़ मजार से अपने घर लौट रहे थे सभी यात्रीः घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजगंज लेदाटांड़ मजार से ऑटो में सवार होकर लगभग 10 लोग अपने घर झरिया एना इस्लामपुर लौट रहे थे. इसी बीच लोहारबरव के समीप रॉन्ग साइड से आ रहे हैं 407 ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर दुर्घटना में सभी लोगों को बाहर निकाला. लोगों के द्वारा घायलों को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल भिजवाया.
नेशनल हाईवे का निर्माण अब तक पूरा नहीं होने पर लोगों ने जतायी नाराजगीः वहीं इस भीषण दुर्घटना से बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे सड़क निर्माण के पूर्ण नहीं होने पर काफी नाराजगी जतायी. लोगों का कहना था कि यहां पर पिछले कई सालों से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है. जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है. सड़क पर आए दिन दुर्घटना हो रही हैं, जिसमें लोगों की जान जा रही है.