टुंडी,धनबादः जिला में तोपचांची थाना क्षेत्र में कॉलेज रोड खेसमी में स्थित कैंसर पीड़ित व्यक्ति दिलीप कुमार भारती के घर चोरों ने सोमवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन को चैलेंज दी है. भुक्तभोगी दिलीप कुमार भारती कैंसर से जूझ रहे हैं तथा उनके इलाज को लेकर पूरा परिवार परेशानी के दौर से गुजर रहा है.
दिनदहाड़े चोरीः तोपचांची में कैंसर पीड़ित के घर चोरी, दिन के उजाले में घर किया साफ - धनबाद में चोरी की खबरें
धनबाद में तोपचांची थाना इलाके के कॉलेज रोड खेसमी में स्थित कैंसर पीड़ित व्यक्ति दिलीप कुमार भारती के घर चोरों ने सोमवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है, साथ क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन को चैलेंज दिया है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में अपराधियों का बढ़ा मनोबल, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 1 लाख की लूट
घटना की जानकारी होने पर मुखिया बैजनाथ रजक और तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. भुक्तभोगी ने बताया कि वो घर में नहीं रह रहे थे तो पहले से ही सचेत थे. फिर भी चोरों ने उनके यहां से एक सोने की अंगूठी, एक कान का टाप और एक जोड़ा चांदी का पायल सहित पीतल और स्टील के बर्तन ले गए. मौके पर पहुंची तोपचांची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की वहीं भुक्तभोगी ने चोरी के घटना की लिखित शिकायत की है.